🔹पुलिस ने दो आरोपी सहीत कुल 581900 लाख रू का मुद्देमाल जप्त किया
✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)
चंद्रपूर(दि.24 जून) :-
दि,22 जुन सुबह 6 बजे के दरम्यान पोलीस हवलदार राहुल मसाडे को पेट्रोलीग के समय किसी खुफीया से गुप्त जानकारी मिली थी कि महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्र MH34 BG1165 से शैकडो लीटर चोरी का डिझल लादकर चंद्रपुर घुग्घुस मार्ग से गुजरने वाला है।
खुफिया से दिए गए सुचना के आधार जब पोलीस हवलदार राहुल मसाडे ने अपने टीम के साथ जाल बिछाकर बैठे थे। थोडी देर मे देखा तो एक अज्ञात महिंद्रा पिकअप वाहन धानोरा से चंद्रपुर-घुग्घुस की ओर आते हुए दिखाई देने पर पुलिस ने धानोरा फाटा मे वाहन को रोककर जब अंदर तलासी लेना सुरू किया तो वाहन मे अंदर 30 प्लास्टिक के कॅन मे 900 लीटर चोरी का डिझल बरामद हुआ। साथ ही दो आरोपी को वाहन के अंदर से घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया।
डिझल किमत 81900 रू बताया जा रहा है।
डिझल चोरी मे आरोपी (1)सुनिल महादेव मेश्राम (38) रा,बल्लारपुर (2)आरीफ ललन राईन(32) रा,पडोली दोनो को घुग्घुस पुलिस ने हिरासत लेकर बोलेरो वाहन किमत 5 लाख रू ऐसे कुल 58190 लाख रू का मुद्देमाल घुग्घुस पुलिस ने जप्त किया।
यह कार्रवाई पोलीस निरीक्षक श्याम सोनटक्के के मार्गदर्शन मे पोलीस हवलदार राहुल मसाडे तथा उनकी टीम ने कि है।आगे कि जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।