बल्लारपुर के जंगल में करंट लगने से बारह भैंसो की हुई मौत, भैंस मालिकों को बारह लाख का हुआ नुकसान

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.27 जुलै) :- बल्लारपुर वनविभाग में स्थित खुले मैदान में आज सुबह चरने गई भैंसे बिजली के जिंदा तार के संपर्क में आने से करीब बारह भैंसों की मौके पर ही मौत हुई है बरसात व तूफान से रात में तीन चार बिजली के खंभे गिरने से काफी दूर तक विद्युत प्रवाहित जिंदा तार गिरा रहा जिसकी चपेट में आने से बारह भैंसो की दर्दनाक मौत हुई है .

तथा पंद्रह से बीस भैंसे घायल हुई है इस घटना की जानकारी यादव मिष्ठान के संचालक देवेंद्र यादव को होने पर तुरंत इसकी शिकायत महावितरण विभाग के उपकेंद्र बल्लारशाह में करने पर करीब एक घंटे के ऊपर चालू लाइन को बंद करने में देर लगाने से भैंसो की मौत हुई है यदि समय रहते तुरंत बिजली बंद करते तो शायद भैंसो की जान बचाई जा सकती थी।

सुबह जंगल में सैरसपाटा करने वाले नागरिक भी जिंदा तार के संपर्क में आने से बचे है इसमें एमएसईबी विभाग के कर्मचारीयों की घोर लापरवाही करने का आरोप देवेंद्र यादव ने लगाया है.

इस घटना की महावितरण विभाग, पुलिस स्टेशन में शिकायत की है मौका- ए- वारदात की जगह महावितरण विभाग के कर्मचारी पहुंच कर मुआएना किया है इस घटना में मौलाना आजाद वार्ड निवासी देवेंद्र यादव की छः भैंस, संतोषी माता वार्ड निवासी रोशन पाल की पांच और विनोद कैथवास की एक भैंस की करंट लगने से मौत हुई है इस घटना में भैंस के मालिकों को करीब बारह लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है सभी भैंसे मुर्रा प्रजाति की थी, आगे की जांच जारी है ।

Share News

More From Author

खेमजई येथे २८ जुलैला मोफत डोळे तपासणी व चष्मे वाटप शिबीर

सरिता मालू यांनी आर्थिक दुर्बल अपघातग्रस्त रुग्णाला केली आर्थिक मदत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *