हमेशा गरीबों के साथ रहूंगा…कांग्रेस नेता महेश मेंडे

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.24 जून) :- 

जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से संडे मार्केट के फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों से उनकी समस्याओं तथा उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस नेता महेश मेंडे ने आश्वासन दिया कि फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों की समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस के माध्यम से लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों को बारिश से बचाने के लिए कांग्रेस नेता महेश मेंडे के माध्यम से छाते वितरित किये गये.

जन संवाद कार्यक्रम में मंच पर सामाजिक कार्यकर्ता सैयद हाजी अरुण एडवोकेट मोहम्मद रफीक शेख, कांग्रेस युवा महासचिव कादर शेख,  मुख्य रूप से संडे मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हामिद रजा राजा भाई आदि बड़ी संख्या में संडे मार्केट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद इरफान शेख ने किया

Share News

More From Author

घुग्घुस मे धानोरा से डिझल चोरी मे दो आरोपी पकडे गए

ना. सुधीर मुनगंटीवार यांची बामणी प्रोटीन्स येथील ठिय्या आंदोलन मंडपाला भेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *