✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी)
चंद्रपूर(दि.28 जुलै) :- चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन के आदेश से चंद्रपुर जिले में अग्नीशस्त्र रखने वाले पर कारवाई करने के आदेश अपराध शाखा दल पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने कारवाई शुरू की है। जिस में विविध दल बनाकर शस्त्र रखने वाले की जानकारी निकालकर कारवाई मुहिम शुरु की गयी है। इस मुहिम दरम्यान दल को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में मौजा पाठाडा तहसील भद्रावती जिला चंद्रपुर के राष्ट्रीय महामार्ग के पुल के नीचे एक व्यक्ती साथ में पिस्टल रख कर होंडा सिटी कार क्रमांक एमएच 02 ए एल 8052 में बैठा हुआ है।
मामले की जानकारी से अपराध शाखा दल ने व्यक्ती को हिरासत में लेकर जांच करने पर सफेद रंग की थैली में एक गावठी देशी बनावटी पिस्टोल व उसमें प्रयोग होने वाली जिंदा कारतुस को जप्त किया है।व्यक्ती से पुछताछ करने पर क्राईम रेकार्ड की जांच में आरोपी पर अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली है। व्यक्ती के विरोध में माजरी पुलिस स्टेशन में कलम 3, 25 भारतीय हथीयार कानुन अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी मोहम्मद जमील ऐनुल हकशेख 22 रा. राजुर कॉलणी वणी जिला यवतमाल को हिरासत में लिया गया है। कारवाई में देसी बंदुक किमत 25 हजार, 1 काडतुस 500 और अपराध में प्रयोग चारपहीया वाहन किमत 2 लाख ऐसा कुल 2 लाख 25 हजार 500 का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
यह कारवाई चंद्रपुर जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनी विनोद भुर्ले, पोहवा स्वामीदास चालेकर, गजानन नागरे, अजय बागेसर, सतीश अवथरे, पोशी प्रशांत नागोसे अपराध शखा दल चंद्रपुर के अधिकारी व कर्मचारीयों ने की है।