चंद्रपुर में विदर्भ स्तरीय स्केटिंग स्पर्धा का आयोजन 

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपुर (दि.6 मे) :- 

महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष में हाल ही में चंद्रपुर में 1may विदर्भ स्तरीय स्केटिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में कुल 200 स्केटर्स नागपुर, वर्धा, चंद्रपूर, गोंदिया के स्केटर्स ने हिस्सा लिया. विदर्भ के विभिन्न जिलों से इस स्पर्धा में स्केटर्स सहभागी हुए थे. आमदार किशोर जोरगेवार इनके द्वारा इस स्पर्धा का उद्घाटन किया गया.

चंद्रपूर के जिल्हा क्रीडांगन स्टेडियम मे स्पर्धा आयोजित की गई थी

अतिथि के रूप मे श्री सुभाष भाऊ कासमगोटटुवार,मनोज पाल,श्री अविनाश पुडं, श्री कुदंन नायडु,सागर हरने, श्री रामटेक सर, थेरे सर, कुलमेथे सर सभी विजेता खिलाड़ि स्केटर्स को शुभकामनाये दि.

आयोजक 

आतिश नामदेवराव धुवै(माइकल सर)

Share News

More From Author

छत्रपती शाहू महाराज स्मुर्ती दिना निमित्त विनम्र अभिवादन

महाराष्ट्र में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू बेचने वाले के खिलाफ चंद्रपुर शहर पुलिस की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *