23 को खुलेगा पिटारा ,प्रचार में झोंक दी पूरी ताकत

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर जिल्हा (Chandrapur प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.18 नोव्हेंबर) :- 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा मतदान के लिए 17 नवंबर सुपर संडे रहा है। सुबह से उम्मीदवार देर रात तक प्रचार कार्य में जुटे रहे। तोपें शांत हो जाएगी। इसके बाद बचे 48 घंटे में सभी 94 उम्मीदवार अधिक 18 नवंबर की शाम 5 बजे प्रचार थम ने से अधिक चुनाव 2024 मतदाताओं से मिलकर अपने लक्ष्य केंद्रित करेंगे। उम्मीदवार ने प्रचार महाराष्ट्र प्रचार पर सभी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी किंतु कौनसा उम्मीदवार कितना सफल रहा यह तो 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत

आज 18 नवंबर की शाम 5 बजे तक प्रचार का समय होने से सभी उम्मीदवार सक्ति प्रदर्शन के साथ शहर के प्रमुख भ्रमण कर मतदाताओं से अपने लिए आशीर्वाद रूप वोट मांगेगे। चुनाव प्रचार के लिए मिले 15 दिनों में कार्यकर्ता और उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर पार्टियां उड़ायी है। मांसहारी भोजन, पार्टियों के साथ प्रतिदिन की मजदूरी भी ली है। एक मांस के दुकानदार ने बताया कि इस दौरान मांस की मांग में काफी इजाफा हुआ है। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं की शाम मांसहारी भोजनालय और होटलों में बीतती थी जिससे मंसहारी भेजन की मांग बढ़ी रही है। प्रचार के माध्यम से गरीब महिला, मजदूरों को कुछ दिनों का रोजगार मिल गया है। क्योंकि प्रमुख नेताओं की प्रचार सभा में जुटने वाली भीड़ में सच्चे कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों की संख्या काफी कम थी। इसलिए भीड़ दिखाने के लिए सभी राजनीतिक दलों में 300 और 500 रुपए देकर भीड को इकट्ठा किया है। पिछले कुछ वर्षों में प्रचार सभाओं के लिए इस प्रकार मोड़ जुटाने का ट्रेड सामने आया है। इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप- प्रत्यारोप की लेपे दागी और बैनर फाड़ने से लेकर बैनर को गोबर पोतने जैरी घटनाएं सामने आई है।

सोशल मीडिया पर रहा अधिक जोर 

चुनाव प्रचार के लिए सभी उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया को प्रमुख माध्यम बनाया है। जनता को अपनी एक्टिविष्टि से रूबरू कराने का सहारा मीडिया बेहतर माध्यम बन गया है। जिले के विधानसभा चुनाव में नेता फेसबुक, ट्वीटर का जमकर इस्तेमाल किया है। विशेष रूप से वर्तमान युवा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी उम्मीदवार ने इस माध्यम का सवाधिक प्रयोग किया है। चंद्रपुर के भाजपा उम्मीदवार किशोर जोरगेवार ने अपने प्रचारार्स दिल्ली से डिजिटल एलईडी मंगायी थी जिसे युवक अपनी पीठ पर बांधकर प्रचार करते दिखाई दिये।

बयानबाजी भी रही चर्चा में

कांग्रेस से शिवानी वडेट्टीवार ने एक चुनावी प्रचार सभा में बिजली गुल होने से बिजली विभाग कर्मचारियों के खिलाफ अपशब्द कहकर सुर्यािदों में आई। इसके खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने अपना रोष दिखाते हुए निषेध किया। उनके पिता के प्रचार पोस्टरों को बिजली के खंभे से हटा दिया। जो प्रचार के दौरान जिले में काफी चर्चा में रही है।