30 जनवरी को सांसद अधि. चंद्रशेखर आझाद का चिमूर में होगा स्वागत-संघारामगिरी मे आझाद करेंगे संबोधित

Share News

✒️चिमूर(Chimur विदर्भ प्रतिष्ठा न्यूज नेटवर्क)

चिमूर(दि.29 जानेवारी) :- तहसील के संघारामगिरी मे आयोजीत बौद्ध धम्म सम्मेलन के तहत होनेवाले महापरित्राण पाठ मे आजाद समाज पार्टी ( भारत एकता मिशन )के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अधि. चंद्रशेखर आजाद उपस्थित रहेंगे.

          बौद्ध धम्मानुयामी लोगों के लिए संघाराम गिरी (रामदेगी ) मे हर साल 30 व 31 जनवरी को धम्म सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इसमें हजारो की संख्या उपासक उपासिकाए सामील होकर धम्मदेसना का लाभ लेते है. इस दौरान महापरित्राण पाठ का भी आयोजन होता है. इस सम्मेलन को संबोधित करणे हेतू आजाद समाज पार्टी ( भारत एकता मिशन )के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अधि. चंद्रशेखर आजाद इन्हे निमंत्रीत किया गया.

हाल ही मे हुए विधानसभा चुनाव मे आजाद समाज पार्टी की ओर से अमीत भिमटे के रूप मे उम्मीदवार उतारा गया था. उन्हे चौथे क्रमांक का मतदान मिला था. मतदाताओ का आभार तथा धम्मदेसना ग्रहण कर तथागत बुद्ध को नमन करने के लिये आजाद चिमूर आ रहे है.

चिमूर शहर मे उनके स्वागत के लिये जोरदार तैयारी की गई है. चिमूर शहर के हजारे पेट्रोल पंप चौक मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे पार्टी के कार्यकर्ता एवं आंबेडकरी मिशनरी भारी संख्या मे उपस्थित रहेंगे, इस समय आझाद कार्यकर्ताओ से वार्तालाप करेंगे यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मनिष साठे के सूचना के तहत आजाद समाज पार्टीके तालूकाध्यक्ष अमीत भिमटे ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है.

Share News

More From Author

खासदार प्रतिभाताई धानोरकर यांच्या हस्ते चारगाव खुर्द येथे विविध कामाचा शुभारंभ

गावखेड्यातील युवकांनी खेळा मध्ये सहभाग घेऊन राज्यस्तरावर भरारी घ्यावी..ॲड. अनंत रामटेके 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *