रयतवारी वार्ड से तलवार बरामद आरोपी गिरफ्तार 

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर जिल्हा (Chandrapur प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.29 ऑगस्ट) :- चंद्रपुर जिले में अपराध के बढ़ते मामलो पर नियंत्रण केलिए जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु ने मुहीम शुरु की है.

जिसमे जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार ने दल बनाकर कार्यवाही शुरू की है. अपराध शाखा दल को 28 अगस्त 2024 को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे चंद्रपुर शहर के राजीव गाँधी वार्ड रयतवारी में धारदार हथियार घर में छुपाकर रखी गई है.जानकारी के आधार पर आरोपी राहुल उर्फ़ अजय गिरिधर मादनकर को हिरासत में लेकर राहुल के घर की जाँच करने पर एक लोहे की धारदार तलवार मिली है.इस कार्यवाही में तलवार कीमत 500 का मुदेमाल जप्त किया गया है.

रामनगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 834/2024 में कलम 4,25 भारतीय हथियार तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पोउपनि विनोद भोले, नितेश महात्मे, गोपीनाथ नरोटे, अमोल सावे, प्रफुल घरघाटे और दल ने की है.

Share News

More From Author

जिल्ह्यातील हरभरा, गहू आणि रब्बी ज्वारी पिकांचा समावेश प्रधानमंत्री पीक विमा योजना रब्बी हंगामात करा

चंद्रपूर जिल्ह्याचे पालकमंत्री शेतकऱ्यांच्या प्रश्नावर असफल…शेतकरी नेते किशोर डुकरे यांची जाहीर टीका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *