बल्लारपुर में १८ लाख,पशुओं का मास जब्त 

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.30 जून) :- 

बल्लारपुर में अवैध रूप से पशुओं का मांस तेलंगाना ले जाते हुए बल्लारपुर पुलिस ने एक वाहन सहित 18 लाख रुपये का माल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बल्लारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य रोड पर गौरक्षण वार्ड के पास जाल बिछाकर जब एक आयशर वाहन तेज गति से आ रही थी उस वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक से ढका हुआ जानवरों का मांस मिला उक्त वाहन का मौका पंचनामा किया गया जिसमे लगभग 8 लाख रूपये मूल्य का मांस बरामद हुआ। साथ ही आयशर वाहन क्रमांक एमएच 40 एके 4873 की कीमत दस लाख रुपये लगाई गई, इस प्रकार कुल समान की कीमत 18 लाख रुपये लगाकर वाहन जब्त किया है. वाहन चालक फरार हुआ तथा एक आरोपी मोहम्मद इमरान मोहम्मद इरशाद उम्र 30 वर्ष निवासी कोयला ताल कामठी जिला नागपुर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. बल्लारपुर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के कुशल नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रीडवार, पुलिस उपनिरीक्षक विक्की लोखंडे, उपनिरीक्षक भास्कर कुंदावार, ASI गजानन डोईफोड़े, हेड कांस्टेबल रणविजयसिंह ठाकुर, वशिष्ट रंगारी, शेखर माधनकर, लखन जाधव, गणेश पुरडकर, राहुल घुड़से आदि पुलिस टीम ने किया है.

Share News

More From Author

चंद्रपूर जिल्हा निवड बुद्धिबळ स्पर्धा संपन्न

स्टेट बँक कल्याण येथील प्रदीप खामगळ यांचा सन्मान व पुरस्कार प्रदान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *