लू लगने से 2 की मौत 

Share News

🔹1.चकराकर गिरने से युवक की मौत

🔸2.बस स्टैंड में मिला युवक का शव

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.29 मे) :- 

पूरी खबर:-चंद्रपुर भद्रावती में बस स्टैंड परिसर में 39 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक का नाम राजू भरणे है और उसकी उम्र 39 साल है. यह युवक नशे की हालत में लेटा हुआ था. प्रारंभिक अनुमान है कि उसकी मौत लू लगने से हुई होगी. घटना की सूचना पाकर भद्रावती पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.

चकराकर गिरने से युवक की मौत

गड़चिरोली कुरखेड़ा शहर के धाबेकर चौक में एक युवक की चकराकर गिरने से मौत होने की घटना सोमवार को रात 9.30 बजे के दौरान घटी. मृतक का नाम कुरखेड़ा शहर के रामनगर निवासी लोमेश दिनेश वघारे (32) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरखेडा के धाबेकर चौक में लोमेश वघारे अपने दोपहिया से आए थे.

इस दौरान वे दोपहिया स्टैन्ड पर खड़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्हे अचानक चक्कर आ गया और वे नीचे गिरे. उन्हें उपचार हेतु उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया, लेकिन उपचार के पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से परिसर में शोक की लहर है.

Share News

More From Author

अन् त्या प्रेमीयुगुलांचे मृतदेह आढळले

आर्थिकदृष्ट्या दुर्बल घटकांच्या घरकुलासाठी ना.सुधीर मुनगंटीवार सरसावले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *