श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज से अखंड रामायण पाठ का आयोजन

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.21 एप्रिल) :- भगवान श्रीराम भक्त हनुमानजी के जन्मोत्सव पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रीरामचरित मानस के अखंड रामायण पाठ का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया गया है जिसमे विधिवत पूजा अर्चना के साथ पंडित चंद्रमाप्रसाद मिश्र (बल्लारशाह बाबा) के करकमलों अखंड रामायण पाठ की शुरुवात होना है यह रामायण पाठ सतत दो दिनों तक चलता रहेगा जिसमे एक अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएंगी जो सतत चौबीस घंटे पाठ के साथ जलती रहेगी मंगलवार सुबह अखंड रामायण पाठ का समापन होना है, समापन पश्चात हवन आरती के बाद प्रसाद वितरित कर शाम में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ।

श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित रामायण पाठ व मंगलवार को महाप्रसाद में समस्त नागरिकों से उपस्थित रहने का अनुरोध मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश निषाद, पुजारी शिवसंपत विश्वकर्मा, कार्याध्यक्ष मिथलेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सचिव रविंद्र निषाद, संगठक रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश त्यागी, सहसचिव दिनेश कोकुलवार, कैलाश मोटघरे, सुधीर लिडाबे, दूधनाथ यादव, संतोष निषाद, विशाल श्रीवास, रामबाबू श्रीवास्तव, देवसरण यादव, गया पाल, हरिप्रसाद निषाद, नीरज निषाद, इकबाल पाल, राजकुमार श्रीवास्तव, श्यामबाबू वर्मा, सिद्धार्थ रंगारी, केतन त्यागी, गिरिजाशंकर यादव, ऋतिक पाल, कार्तिक वर्मा, रामखिलावन केशकर, संपत वर्मा, राजाराम वर्मा, रमेश वर्मा, विनय विश्वकर्मा आदि ने किया है

Share News

More From Author

पालकमंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने हिंदी ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियो से किया संवाद

नियतीने सर्व काही हिरावले ; आता जगायचे कसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *