पालकमंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार ने हिंदी ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियो से किया संवाद

Share News

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर ( जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.21 एप्रिल) :- चंद्रपुर, वणी आरणी लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने 17अप्रैल को हिंदी ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों से हिंदी ब्राम्हण समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी के निवास स्थान पर किया।

    इस अवसर पर हिंदी ब्राह्मण समाज के सदस्यों की समस्याओं और सामाजिक आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 सुधीर मुनगंटीवार ने अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी के माध्यम से पूरे ब्राह्मण समाज के भाइयों और बहनों को आश्वासन दिया कि हिंदी ब्राह्मण समाज के सदस्यों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसपर गंभीरता से विचार करके पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

     हिंदी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष डा शैलेंद्र कुमार शुक्ल, सचिव श्रीधीरेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष श्री कृपाशंकर उपाध्याय,संगठन मंत्री श्री सुभाष त्रिपाठी , श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री रजनीश त्रिपाठी, श्री शीतला प्रसाद मिश्रा, श्री अशोक शर्मा,महानगर संयोजक श्री उमाशंकर पांडे , श्री ओमप्रकाश पाठक , श्री आलोक त्रिपाठी ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष, श्री जयप्रकाश द्विवेदी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया एवं लोकसभा चुनाव में उन्हें हिंदी ब्राम्हण समाज का पूरा समर्थन देकर उन्हें बहुमत से चुनने के लिए संकल्प लिया गया।

     इस अवसर पर हिंदी ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक श्री जगदीश तिवारी,अनंत तिवारी,श्री अशोक मिश्रा , श्री गोरखनाथ दुबे,श्री नरेंद्र मिश्रा, श्री श्री प्रकाश पांडे, के अतिरिक्त समस्त पदाधिकारी, श्री दुर्गेश चौबे , श्री रुपेश पांडे, श्री सुशील मिश्रा,श्री बृजेश तिवारी,राकेश पांडे, श्री राकेश मिश्रा, श्री राकेश तिवारी, सत्यप्रकाश दुबे, श्री शशी भूषण पांडे, श्री संदीप शुक्ला, श्री अर्जुन तिवारी, श्री मनीष पांडे, श्री प्रकाश उपाध्याय, श्री श्यामलाल पांडे,श्री राकेश मिश्रा, श्री मनोज मिश्रा, श्री विनोद मिश्रा, श्री अभिलाष दुबे व और भी समाज के विप्र बंधू बडी संख्या मे उपस्थित थे.

       महिला प्रकोष्ट की सौ. पदमलता राकेश पांडे सौ.सुमन त्रिपाठी, सौ.मिरा तिवारी,सौ. शैलेजा तिवारी सौ.दिक्षा तिवारी,और भी समाज कि मातृशक्ती उपस्थित थी.

     कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर संयोजक उमाशंकर पांडे जी, शशी भूषण पांडे, रुपेश पांडे ,ने विशेष प्रयास किया !

Share News

More From Author

घरकुल बांधकाम करण्यासाठी रेती नाही व कंत्राटदार कडे रेतीचा महापूर

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज से अखंड रामायण पाठ का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *