वेकोली गार्ड सोहेल खान का सास्ती आरसी से चोरों द्वारा अपहरण किए जाने की चर्चा

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.25 मे) :- बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली सस्ती उपक्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र की सास्ती खुली खदान से बड़ी खबर सामने आ रही है, की आरसी आफिस में अपनी ड्यूटी पर तैनात वेकोली गार्ड सोहेल खान जो की कल दूसरी पाली में ड्यूटी गया था घर से सात बजे निकलने की जानकारी परिजनों ने दी है उसकी ड्यूटी पेट्रोलिंग में थी उसके साथ में और तीन अन्य गार्ड थे फिर सिर्फ सोहेल कैसे लापता हो सकता है? वो तीन गार्ड कौन थे ? कई सवाल उत्पन्न हो रहे है, कल ड्यूटी समाप्ति उपरांत भी घर नही पहुंचने से परिजनों ने वेकोली अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पता चला की सोहेल की मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 34 बीजे 825 आरसी ऑफिस के पार्किंग में खड़ी है किंतु उसका कहीं भी पता नही चल पाया है ।

वेकोली के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी राजुरा पुलिस में मौखिक रूप से दी है किंतु खबर लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है खुली खदान परिसर में जमीन की खुदाई कर सोहेल की खोजबीन की जा रही है, हालांकि वेकोली के बड़े अधिकारी इस विषय में बात करने से किनारा कर रहे है, आखिर घटना तो बड़ी है जवाब देना पड़ेगा, जबकि सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है की इस परिसर में कोयला तस्कर, डीझेल तथा भंगार चोर सक्रिय होने से वेकोली कामगार सोहेल खान का अपहरण किए जाने की चर्चा परिसर में शुरू है उसके परिजन आरसी आफिस में बैठे सोहेल के लौटने का इंतजार कर रहे है.

गार्ड का अपहरण होने से जिला पुलिस प्रशासन तथा वेकोली की सुरक्षा तंत्र की पोल खोलती यह घटना है स्थानीय पुलिस प्रशासन के मुंह पर तमाचा है राजुरा पुलिस और दे कोल माफियाओं को चोरी करने का परमिशन, घटना स्थल पर खोजबीन युद्धस्तर पर शुरू है घटना का निरीक्षण करने तथा लापता गार्ड सोहेल खान की जानकारी लेने के लिए सास्ती खुली खदान परिसर में क्षेत्रीय प्रबंधक इलियास हुसैन शेख, उपक्षेत्रीय प्रबंधक मोहन कृष्णन, एरिया सुरक्षा अधिकारी गौतम भागीरथ व अनेक वेकोली तथा एमएसएफ के गार्ड उपस्थित है मामले की छानबीन शुरू है, किसी अप्रिय घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।