रामनगर अपराध दल की कार्यवाही में गांजा तस्कर गिरफ्तार

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.27 जून) :- 24 जून को रामनगर पुलिस स्टेशन के पोउपनि मधुकर सामलवार को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसमे चंद्रपुर नागपुर रोड के चंद्रपुर जिला पुलिस यातायात शाखा के सामने के टैक्सी स्टैंड के पास गांजे की बिक्री हो रही है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी अरविंद वैजनाथ यादव 33 रा. गायत्री चौक मूल रोड इंदिरा नगर को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है.

अरविंद की जाँच करने पर प्लास्टिक की पत्नी में गांजा वजन 2 किलो 47 ग्राम कीमत 20 हजार 470 का माल जप्त किया गया है. इस मामले में अरविंद पर कलम 8 (क), 20 (ब), (2), (ब) एन.डी.पि.एस एक्ट तहत मामला दर्ज किया है.

यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील गाढ़े, अपराध दल के सपोनि देवजी नरोटे, पोउपनि मधुकर सामलवार, दीपेश ठाकरे, पोहवा सिडाम, शरद कूड़े, सचिन गुरनले, प्रशांत शेंद्रे, आनंद खरात, नपोषी लालू यादव, पोशी हीरालाल गुप्ता, रविकुमार ठेंगड़े, संदीप कामडी, विकास जुमनाके, विकास जाधव, पंकज ठोंबरे, मनीषा मोरे ने की है.