यंग थिंकर्स फाउंडेशन, चंद्रपुर द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.6 जून) :- यंग थिंकर्स फाउंडेशन, चंद्रपुर ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुकुम में वृक्षारोपण और सफाई अभियान का आयोजन किया गया.

      पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ के विचारों को आदर्श मानते हुए यंग थिंकर्स फाउंडेशन, चंद्रपुर की टीम ने खानके लेआउट, हनुमान मंदिर, तुकुम ताडोबा रोड चंद्रपुर में ‘स्वच्छता मिशन’ और वृक्षारोपण किया. इस अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं क्षेत्र के नागरिकों ने मंदिर क्षेत्र की साफ-सफाई की.

प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्रित कर दान किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निशिकांत अष्टनकर, उपाध्यक्ष अनिकेत वंधारे, सदस्य रेवती कुलसंगे, एकशा भालेराव, कृतिका बोबडे, सुनयना रोहनकर, प्रशील दुर्योधन, प्रसन्ना ओइके और स्थानीय नागरिक धर्मजी खंगार, गोकुलदास पिंपलकर, विजय चीताडे, सखाराम धुले, विकास पिंपलशेंडे मुख्य रूप से उपस्थित थे और स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान की सराहना की.