पुलिस थाने में तालुका स्तरीय शांति समिति की बैठक

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि .13 जून) :- आगामी बकरी ईद के अवसर पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में तालुका स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

           17 जून को होने वाली बकरी ईद के अवसर पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा दीपक साखरे और प्रभारी तहसीलदार सतीश सालवे बल्लारपुर की उपस्थिति में तालुका स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. 

          उक्त बैठक में बकरी ईद पर्व मनाये जाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया तथा ईद की नमाज के बाद मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की जाने वाली कुबानी के संबंध में महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त परिपत्र में उल्लेखित पशुओं के परिवहन एवं वध के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए.

            इस बैठक में डॉ. डी. पी. जुमले पशु चिकित्सा अधिकारी, बल्लारपुर, जयंत काटकर उप मुख्याधिकारी, न.प. बल्लारपुर, जिला शांति समिति सदस्य काशीनाथ सिंह, नासिर मोहम्मद रहीम बक्स (भुरूभाई), ॲड. हरीश गेडाम बामनी और तालुका स्तरीय शांति समिति के सदस्य भारत थुलकर, वसंत खेडेकर, राजू झोडे, शिवचंद द्विवेदी, शेख उस्मान शेख गुलज़ार, नरेश मुंदड़ा, ताहिर हुसैन, देवेन्द्र आर्य, पवन भगत, ऍड मेघा भाले, आसिफ अब्बास शेख, मनोहर दोतपल्ली, मीनाक्षी गलगट, ज्योति गेहलोत, कल्पना गोरघाटे, राजेश खेडेकर सहित तालुका शांति समिति के सदस्य, पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा शेख, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रीडवार, सहायक पुलिस निरीक्षक भोयर, सफौ गजानन डोईफोडे, साईनाथ आत्राम और अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.