चंद्रपुर के लालपेठ में तलवार व गुप्ती बरामद 

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि.21 जून) :- 

पेट्रोलिंग दरम्यान लालपेठ एरिया चंद्रपुर में अग्नीशस्त्र का उपयोग होने की गुप्त जानकारी पुलिस दल को मिली। 

20 जून 2024 को चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के पोउपनी संतोष निंभोरकर डिबी दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारी अमलदार व पंच समक्ष लालपेठ एरिया में जाकर पुलिस स्टेशन के रेकार्ड अपराधी साहील विश्वजीत सिंग रा. लालपेठ कॉलरी चंद्रपुर के घर पर पुलिस ने छापामार कारवाई की। इस कारवाई दरम्यान घर पर मां उपस्थित होकर घर की जांच करने पर दिवान में तलवार जैसा घातक शस्त्र मिला है।

साहील की मां ने यह शस्त्र साहील ने लाने का बताया है। साहील विश्वजीत सिंग ने तलवार जैसे घात शस्त्र अवैध रूप से रख कर जिलाधिकारी चंद्रपुर के 14 जून 2024 के कानुन व व्यवस्था अबाधीत रखने की दृष्टी से निकाले आदेश से प्रतीबंधक उपाय करना, आरोपी का कृत्य नियम उल्लंघन करने वाला होकर कलम 4, 25 आर्म एक्ट 1949, सहकलम 37 (1) (3), 131, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गयी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके, डीबी दल सपोनी मंगेश भोंगाळे, पोउपनी संतोष निंभोरकर, साथ ही पुलिस दल ने शस्त्र जप्त किया है। शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 531/2024 में मामला दर्ज किया गया है। इस कारवाई में 2 धारदार जंग लगी पुरानी लोहे की तलवार किमत 1000, धारदार लोहे की गुप्ती 300 ऐसा कुल 1300 का मुद्देमाल जप्त किया है।

और आरोपी की तलाश जारी है