काले धुल से लदे ट्रक को एसडीपीओ ने पकडा

🔸हिंद महामिनरल(गुप्ता वाशरी) मे ले जाने कि खबर मिली

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी)

चंद्रपूर(दि .19 जून) :- सोमवार 17 जुन की शाम एक 16 पहीया ट्रक मे लादकर ले जा रहे काले धुल(बैड मटेरियल)वाहन को पकड़कर एसडीपीओ सुधाकर यादव ने घुग्घुस पुलिस थाना मे MV अँक्ट तहत कारवाई के लिए खडा कराया बीते तीन दीन से छानबीन कारवाई थंडे बस्ते मे चल रही है।गोपीचंद वर्मा के नाम से ट्रक रजिस्टर बता रहा है।

इस कारवाई से कोयले कि हेराफेरी,मिक्स टु कोल का कालाबाजारी करने वालो मे हडक॔म मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुन शाम के समय एक सोलह पहीया ट्रक क्र MH 34 AB 1245 मे काला धुल(बैड मटेरियल) लादकर घुग्घुस स्थित शेनगांव हिंद महामिनरल(गुप्ता वाशरी) मे ले जाने की गुप्त जानकारी एसडीपीओ सुधाकर यादव को मिलने बाद मुखबीर से दिए गए सुचना के आधार पर जब एसडीपीओ सुधाकर यादव ने घटणास्थल मे पहुचकर देखा तो ट्रक क्र MH 34 AB 1245 मे काला धुल(बैड मटेरियल) तडाली स्थित सनविजय प्लांट से भरकर घुग्घुस स्थित शेनगाव हिंद महामिनरल (गुप्ता कोल वाशरी )मे खाली करने कि जानकारी ट्रक चालक तथा सुपरवायजर से प्राप्त हुई।

परंतु ट्रक एमवी अँक्ट के तहत डिटेक करने पर दस्तावेज मे गडबडी होने से ट्रक को घुग्घुस पोलीस स्टेशन मे खडा किया गया।कारवाई से घुग्घुस स्थित शेनगाव हिंद महामिनरल (गुप्ता कोल वाशरी) मे कोयले मे काला धुल मिक्स करने का खुलासा सामने आया है। वही ट्रक चालको से जानकारी मिल रही है कि घुग्घुस स्थित शेनगाव हिंद महामिनरल (गुप्ता कोल वाशरी) मे कोयला मे काला धुल मिक्स करने का कार्य काफी वर्ष से चल रहा है।हिंद महामिनरल (गुप्ता कोल वाशरी)से तडाली स्थित कोयला साईडीग मे भेजे जानेवाले कोयले मे काला धुल बडे पैमाने पर मिलाया जा रहा है।बताया जाता है कि वाशरी से ट्रक मे कोयला लादते समय पुर्व पेलोडर मशीन से नीचे दो बकेट सरल कोयला भरा जाता है।

बीच मे काला धुल(बैड मटेरियल)भरकर उपर से केवल दो बकेट सरल कोयले को भरकर लेवल करने बाद तडाली के रेल्वे सायडींग मे बडे पैमाने पर भेजा जा रहा है।रेल्वे माध्यम से यह कोयला सिधे महाजैनको मे रात दीन वैगनो से पहुचता है।कोल वाशरी संचालक तथा महाजैनको के कुछ अधिकारी,पदधिकारी के मधुर संबंध से महाजैनको को करोडो का चपत लगाकर कोयले के कालाबाजारी(धुल मिक्स)से अधिकारी और कोल वाशरी संचालक करोडो,अरबो रू कमा रहे है।

शासन,प्रशासन,ईडी,विजीलेन्स महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी भी कोलवाशरी मे कारवाई के लिए कोई बडे कदम नही उठा रहे है।जिसके कारन कोल वाशरी मे कोयला हेराफेरी,कालाबाजारी(धुल मिक्स)से राष्ट्रीय संपत्ती को अरबो,खरबो का नुकसान हो रहा है।कोयला तश्कर मालामाल हो रहे है।