आरपीएफ थाना बल्लारशाह द्वारा एक संदिग्ध मोबाइल चोर को पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द करने बाबत

✒️ संजय तिवारी चंद्रपूर (Chandrapur जिल्हा प्रतिनिधी) 

चंद्रपूर(दि.17 जुलै) :- 

आज दिनांक 17.07.2024 को एक व्यक्ति नाम दिनेश अशोक कोंकट्टी उम्र 25 वर्ष धंधा नौकरी, पता विवेक किराना के पास वार्ड नंबर 5 नाकोड़ा उसगांव जिला चंद्रपुर ने आकर शिकायत किया कि मेरा मोबाइल जब मैं प्रतीक्षालय में सो रहा था तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी जेब से निकाल लिया बाबत BPQ/CCTV देखने पर यात्री का संदिग्ध चोर द्वारा मोबाइल चोरी करते CCTV में दिख रहा है। अतः CCTV से प्राप्त फोटो के आधार पर उक्त मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए निरीक्षक श्री एस के पाठक आरपीएफ बल्लारशाह तथा जीआरपी चौकी प्रभारी श्री अविनाश नारनवरे के मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम बनाकर LASI सुशीला वायाम, प्र. आ. भूपेन्द्र बाथरी तथा आरक्षक पवन कुमार तथा GRP के स्टाफ द्वारा स्टेशन परिसर चेक करने पर CCTV में देखा गया

संदिग्ध व्यक्ति रेलवे परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसे पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाये पूछताछ करने पर उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया तथा चेक करने पर उसके जेब में एक मोबाइल vivo कंपनी का कीमत 13000/ का मिला जिसके संबंध में पूछने पर उसने बराबर जवाब नहीं दिया बाद आरोपी नाम लखन सरदार जनी उम्र 40 वर्ष धंधा मजदूरी पता सरकारी दवा खाने के पीछे शांति नगर बल्लारपुर जिला चंद्रपुर।को

अग्रिम कार्यवाही हेतु GRP 

को सुपुर्द किया गया। आरोपी के खिलाफ अक्रस नंबर 23/2024 U/S 303 (2) BNS के तहत दर्ज कर मामले की जांच PSI श्री अविनाश नारनवरे कर रहे है। प्रगति रिपोर्ट श्रीमान जी को प्रेषित की जाएगी।